सभी बैर व भेदभाव को भुलाकर आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली: मनोज कुमार सिंह पप्पू भैया

उमधा गांव में आयोजित होली मिलन समारोह में खेली गुलाल व फूलों की होली

जिले भर में होली मिलन समारोहों में खूब उड़ रहे गुलाल, रंग भरे गीतों पर दे रहे ताल

रिपोर्ट: ई के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण : इन दिनों जिले भर में विभिन्न होली का उल्लास छाया हुआ है। विभिन्न संगठनों, संस्थाओं व स्कूल-कालेजों में होली मिलन समारोह का आयोजन जारी है।
इसी क्रम में सदर प्रखंड के फकुली पंचायत के उमधा गांव में समाजसेवी व भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू भैया के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों व पत्रकारों ने शामिल होकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह पप्पू भैया व संचालन फकुली पंचायत के मुखिया सुमित कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन समारोह के मीडिया प्रभारी चंदन प्रताप सिंह ने किया।


इस दौरान पप्पू भैया ने सभी को सभी भेदभाव व आपसी बैर को भुलाकर आपसी सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की।
समारोह में पप्पू भैया व उनके अनुज व फकुली पंचायत के मुखिया सुमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम में शामिल समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया कर्मियों, पंचायत प्रतिनिधियों व आम नागरिकों को अंगवस्त्र, होली का मिष्ठान व रंग-गुलाल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे के गाल पर गुलाल लगाकर व हवा में गुलाल उड़ा कर होली के रंगभरे गीतों की ताल पर ताल देकर थिरकते नजर आए।
होली मिलन समारोह में भाजपा नेता मनोज सिंह पप्पू भैया, राजू सिंह, सुभाष सिंह, फकुली पंचायत के मुखिया सुमित कुमार सिंह, समाजसेवी राजीव सिंह, उप मुखिया बिपुल सिंह, पूर्व सरपंच दामोदर सिंह, उप सरपंच बबलू सिंह, बीडीसी मनोज शर्मा,भाजपा नेता कामेश्वरओझा, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, भगत सिंह, शिक्षक कमल सिंह सेंगर, सत्य नारायण राम, जेमुन राम, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, उनके प्रतिनिधि, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया कर्मियो आदि ने गुलाल व फूलों की होली खेली।

Advt