एकमा व मशरक अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास आज, सभी तैयारियां पूरी

वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शिलान्यास
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण)।: सोमवार यानी 26 फरवरी 2024 को एकमा व मशरक में होने वाले अमृत भारत स्टेशन के शिलान्यास को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, प्रदीप कुमार पप्पू, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह व भाजपा के जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत सिंह ने मशरक जंक्शन स्टेशन का मुआयना किया। मुआयना करते वक्त मुख्य रूप से रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह सिग्रीवाल, भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री धीरज सिंह, भाजपा नेता रविरंजन सिंह मंटू, पूर्व सरपंच विनोद प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरविंद कुमार के द्वारा तैयारी को लेकर बताया गया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आपको बताते चलें कि अमृत भारतीय स्टेशन के रूप में विकसित करने हेतु सारण जिला अंतर्गत मशरक जंक्शन स्टेशन एवं एकमा स्टेशन को चयनित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन के रूप में मशरक जंक्शन स्टेशन एवं एकमा स्टेशन के चयन को लेकर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत सिंह के द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया गया और यह भी कहा गया कि जो लोग कहते है कि माननीय सांसद जनार्दन सिंह के द्वारा किया गया ।कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है तो उन लोगो को देखना चाहिए कि अमृत भारत स्टेशन का चयन में पूर्ण भागीदारी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी का ही है‌। पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने यह भी कहा कि कल 26 फरवरी को महाराज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मशरक जंक्शन स्टेशन एवं एकमा स्टेशन का ही शिलान्यास ही नहीं बल्कि कई करोड़ की लागत से बनने वाले कई अंडर ग्राउंड रेलवे पासिंग रोड का भी शिलान्यास किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को 40 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पूरे देश में 550 रेलवे स्टेशनों एवं 1500 ओवरब्रिज व अंडर ब्रिज का रीमोट से रखेंगे आधार शिला। आपको बताते चलें कि इस समारोह में 2000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को डिजिटल माध्यम से शामिल किया जाएगा ।