एकमा थाना परिसर में ईद-उल-फितर, रामनवमी व चैती छठ व्रत को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): ईद-उल-फितर, रामनवमी व चैती छठ को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर एकमा थाना परिसर में मंगलवार की संध्या में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ राहुल शंकर व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उदय कुमार ने ईद-उल-फितर, रामनवमी व चैती छठ को मिलजुल कर आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। बैठक में शामिल विभिन्न समुदाय के लोगों से ईदगाहों व मस्जिदों में होने वाली ईद की नमाज के स्थलों के बारे में जानकारी दी गई।चैती छठ आयोजित होने वाले छठ घाटों की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व नदी, तालाब, नहरों व सरोवरों में जल की भौतिक स्थिति का आकलन किया गया। वहीं छठ घाटों पर अर्घ्य अर्पण हेतु कृत्रिम तरीके से जल भरवाने की व्यवस्था कराने हेतु रोगों से आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
वहीं रामनवमी के दौरान संभावित स्थलों पर जुलूस व शोभायात्रा निकाली जाने वाली समितियों की जानकारी ली गई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ईद, चैती छठ पूजा व रामनवमी के आयोजन समितियों व समाज के सभी वर्गों के लोगों का साकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।


पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि जुलूस व शोभायात्रा निकालने के लिए आयोजन समितियों को लाइसेंस का लेना अनिवार्य होगा। इस दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अश्लील व भड़काऊ गीतों को बजाने पर आयोजन समितियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों की विशेष साइबर सेल के द्वारा निगरानी की जा रही है।
वहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

बैठक में बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ राहुल शंकर, थानाध्यक्ष उदय कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, कमल कुमार सिंह, कामरेड अरुण कुमार, चैतेंद्र नाथ सिंह, योगेन्द्र शर्मा, सुरेश राय, जितेन्द्र सिंह, बलिराम ठाकुर, पवन कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, मोलाजिम अंसारी, रंजन सिंह, श्रीभगवान राय, विनय कुमार शर्मा, नागेंद्र कुमार यादव, अशोक मांझी आदि अन्य क्षेत्र के विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए।

Advt