सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी के पौधे का हुआ वितरण

रिपोर्ट अम्बालिका ब्यूरो
छपरा (सारण )। तुलसी पूजन दिवस पर सारण्य महोत्सव के तत्वावधान में तुलसी का पौधा वितरण किया गया। सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने बताया तुलसी का पौधा हर तरह से लाभदायक हैं। यह पौधा पूर्ण रूप से औषधि है । सारण्य महोत्सव के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया तुलसी प्राकृतिक तथा स्वास्थ्य वर्धक पौधा हैं। तुलसी का पौधा हर घर में लगाना चाहिए जिससे प्रकृति संरक्षित रहेगी तथा सभी का स्वास्थ्य भी उत्तम होगा। तुलसी अत्यंत उपयोगी औषधि और सम्पूर्ण धरा एवम मानव जाति के लिए वरदान हैं। तुलसी – (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है। इसके अतिरिक्त ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने की। संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षिका अंजली सिंह ने तुलसी पौधा वितरित कर किया। धन्यवाद ज्ञापन युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में संरक्षक प्रोफेसर के बी सिंह, डॉक्टर देवेश कुमार सिंह, प्रमोद सीग्रीवाल, धर्मेन्द्र रस्तोगी, संगीत शिक्षिका प्रियन्का कुमारी, अमोद सहाय, सुभाष ओझा, डॉ शशिभूषण शाही, राकेश भूषण पाण्डेय, बिनोद सिंह, राजेश सिंह, भज्जु महतो, संजय कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, विकाश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।