प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

जनसंख्या वृद्धि रोकने में अस्थायी तौर पर संसाधनों का प्रयोग कर काफ़ी हद तक कामयाब: अपर निदेशक

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को किया गया सम्मानित: आरपीएम

परिवार नियोजन कार्य क्रम के दौरान उत्कृष्ट करने वाले को किया गया प्रोत्साहित: संतोष कुमार सिंह

रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,

छपरा (सारण):परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक सह संबंधित कार्यक्रमों में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को शहर के निजी होटल में सम्मानित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कई के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा, गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार, लेखा प्रबंधक विजय कुमार राम, क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शादान रहमान, प्रमंडलीय आशा समन्वयक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्रीय बायो मेडिकल इंजीनियर साबित्री पंडित, कार्यालय सहायक मनोज कुमार, लेखापाल विजय कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, आईपास के श्याम कुमार सहित सारण प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

जनसंख्या वृद्धि रोकने में अस्थायी तौर पर संसाधनों का प्रयोग कर काफ़ी हद तक कामयाब: अपर निदेशक


क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुल प्रजनन दर प्रति महिला बच्चों की कुल संख्या में कमी, आधुनिक गर्भनिरोधों के उपयोग को बढ़ाने, गर्भनिरोधक साधनों की सामुदायिक स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने एवं परिवार नियोजन के प्रति जन- जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से कुल प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गयी है। जिसके माध्यम से जनसंख्या वृद्धि रोकने को लेकर विभिन्न प्रकार के अस्थायी तौर पर संसाधनों का प्रयोग कर काफ़ी हद तक रोका जा सकता है। महिला नसबंदी में गोपालगंज ने 4947 लक्ष्य हासिल किया है। जबकि सारण जिला पुरुष नसबंदी में 102 के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मियों को किया गया सम्मानित: आरपीएम


क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी जिलों यथा- गोपालगंज, सिवान और सारण जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ़ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम एवं आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा, गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र कुमार सहित कई अन्य के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है। सारण प्रमंडल के सभी जिलों में परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न तरह के आयामों को धरातल पर उतारने में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के अलावा सहयोगी संस्थाओं की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट करने वाले को किया गया प्रोत्साहित: संतोष कुमार सिंह


प्रमंडलीय आशा समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सारण जिले के परसा सीएचसी के एमओआईसी डॉ सुमन कुमार को पुरुष नसबंदी, गोपालगंज के सीएचसी बरौली के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार पासवान को महिला नसबंदी, बनियापुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता सिन्हा को पीपीएस और गरखा सीएचसी की महिला चिकित्सक डॉ मेहा कुमारी को पीएएस में सम्मानित किया गया।

वही जीएनएम और एएनएम में कुचायकोट की शिला कुमारी, बरौली की सीमा कुमारी, पीएचसी मकेर की कुमारी कामिनी, सदर अस्पताल छपरा की प्रतिभा यादव, रेफरल अस्पताल भोरे की काजल कुमारी, बैकुंठपुर सीएचसी की डेजी कुमारी को उत्कृत कार्य को लेकर अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जबकि एकमा सीएचसी की आशा फेसिलिटेटर सीमा कुमारी, सीएचसी बैकुंठपुर की आशा शुशीला देवी, सदर पीएचसी सारण की रिक्की देवी, पीएचसी सोनपुर की पिंकी देवी, पीएचसी बरौली की ताजमुनी खातून और रीना देवी, सीएचसी बसंतपुर की मंजू देवी और कंचन श्रीवास्तव, पीएचसी सोनपुर की लक्ष्मी देवी को बेहतर कार्य को लेकर प्रोत्साहित किया गया।

Advt