एकमा में बरौनी-ग्वालियर व दाउदपुर में थावे-टाटा नगर एक्सप्रेस का 14 मार्च से होगा ठहराव 

उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान सांसद सिग्रीवाल दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित संपर्क मार्गों का उद्घाटन भी करेंगे सांसद

रिपोर्ट: प्रो. ए. के. सिंह सेंगर/वीरेंद्र कुमार यादव, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,)

छपरा/एकमा (सारण)‌: रेलवे प्रशासन के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के एकमा रेलवे स्टेशन पर 14 मार्च से गाड़ी संख्या 11123/11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस व दाउदपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18181/18182 थावे-टाटा नगर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा। इसकी स्वीकृति प्रदान होने के बाद इससे संबंधित पत्र, कार्यक्रम की तिथि व ट्रेनों के इन स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान से संबंधित समय सारणी का शिड्यूल भी रेलवे प्रशासन के द्वारा जारी कर दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार व पब्लिसिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अलावा भाजपा नेताओं ने बताया है कि उक्त दोनों एक्सप्रेस गाड़ियों का क्रमशः एकमा व दाउदपुर रेलवे स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान से संबंधित समय सारणी भी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का आगमन सुबह 05.38 बजे व प्रस्थान 05.40 बजे होगा। वहीं गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एकमा स्टेशन पर रात्रि 01.04 बजे पहुंचेगी व दो मिनट के ठहराव के बाद 01.06 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी क्रम मेंं गाड़ी संख्या 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस का 14 मार्च से दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन अपराह्न 15.50 बजे व प्रस्थान 15.52 बजे होगा। वहीं गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा नगर एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर आगमन पूर्वाह्न 11.40 बजे व प्रस्थान 11.42 बजे होगा ‌
आगामी 14 मार्च को एकमा व दाउदपुर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वाराणसी रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल दोनों एक्सप्रेस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी क्रम में दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित संपर्क मार्गो का उद्घाटन भी 14 मार्च को सांसद श्री सिग्रीवाल के द्वारा किया जाएगा।
उधर एकमा स्टेशन पर बरौनी-ग्वालियर व दाउदपुर में थावे-टाटा नगर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पहल पर केन्द्रीय रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा प्रदान किए जाने पर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के अलावा आम नागरिकों, दैनिक रेल यात्रियों, व्यवसायियों व छात्र-युवाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद, प्रधानमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री रेलवे बोर्ड व वाराणसी मंडल के वरीय रेल अधिकारियों को बधाई दी है।

Advt

बधाई देने वालों में भाजपा नेता ई जयप्रकाश सिंह, चैतेन्द्रनाथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, विभूति नारायण तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, गौरव सिंह किशन, सूर्य नंदन शाही, जितेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह,, जितेन्द्र कुमार मिश्र, शैलेन्द्र कुमार सिंह, माकपा नेता अरूण कुमार, शिक्षाविद प्रो. अजीत कुमार सिंह, डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, समाजवादी नेता रामलाल यादव, डॉ. जेपी सिंह,जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ रामजी तिवारी, डॉ जलील अहमद, रामनारायण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बलवंत सिंह, राजद नेता जितेन्द्र सिंह, सुधांशु रंजन, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय आदि अन्य शामिल हैं।

जनहित में जारी सूचना: