सारण: परसा प्रखंड के विभिन्न गांवों में हुआ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का वितरण

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले के परसा प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। चांदपुरा पंचायत के कुंवारी आजम गांव में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का लोगो के बीच में वितरण किया गया। जहां सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के द्वारा गोल्डन कार्ड बनाकर हर गांव गांव में वितरण कराया जा रहा है। जिससे कोई व्यक्ति इस गोल्डन कार्ड से वंचित न हो सके।
इस अवसर पर गोल्डन कार्ड के बारे में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डेन कार्ड आज लोगो के लिए अमृत का कार्य कर रही है। जहां गरीब से गरीब परिवार भी बड़े रोगों का इलाज बड़े अस्पतालों में आसानी से करा कर स्वस्थ हो रहे हैं। जिसका पूरा खर्च भारत सरकार इस गोल्डेन कार्ड के माध्यम से दे रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष महेश सिंह, विस्तारक दिलीप कुमार, उप मुखिया सतेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।