सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक सम्मान समारोह 18 जनवरी को, तैयारियां हुईं तेज
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का भव्य सम्मान समारोह आगामी 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रविवार को सुबह 10 बजे से गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेस में आयोजित होगा।
इसकी जानकारी संघ राज्य प्रतिनिधि मंजीत कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रधान उप सचिव अरविंद कुमार पाण्डेय ने देते हुए बताया है कि कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथियों में एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, छपरा की विधायक छोटी कुमारी व सारण स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र नारायण यादव शामिल हैं। वहीं छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि कार्यक्रम का आयोजन सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध—बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, पटना) द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संघ के राज्य प्रतिनिधि व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी ने एक विशेष भेंट वार्ता में बताया कि यह समारोह वर्षभर शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधान शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
संघ ने शिक्षकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।