लायंस क्लब छपरा ने गरीब छात्रों के बीच किया कंबल वितरण
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
छपरा (सारण): सामाजिक सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब छपरा की ओर से रविवार को महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय में अध्ययनरत गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्य का उद्देश्य बच्चों को ठंड से राहत प्रदान करना रहा।
कंबल वितरण का यह कार्य लायंस क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार व डॉ उज्ज्वल कुमार वर्मा, सचिव राकेश कुमार मिश्रा के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रशासक डॉ. विकास कुमार सिंह, चार्टर्ड प्रेसिडेंट सुशील कुमार वर्मा, पूर्व कैबिनेट ट्रेजर लायन मनोज कुमार वर्मा, संकल्प लायन विक्की आनंद, लायन अनिल शर्मा, लायन डॉ. मकेश्वर चौधरी, लायन सौरभ कुमार ट्विंकल सहित अन्य क्लब सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना लायंस क्लब की प्राथमिकताओं में शामिल है और भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों ने इस पहल के लिए लायंस क्लब छपरा के प्रति आभार व्यक्त किया।

