“नो योर पुलिस” कार्यक्रम में रसूलपुर थानाध्यक्ष ने बुनियादी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी जागरूकता की सीख, कलम-काॅपी देकर किया प्रोत्साहित
रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर/अम्बालिका न्यूज़ रसूलपुर/एकमा (सारण): समाज में बढ़ती कुरीतियों, साईबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव तथा पुलिस की नकारात्मक छवि को दूर करने के उद्देश्य से स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रसूलपुर चट्टी स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय में “नो योर पुलिस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने साईबर सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, नशापान के दुष्परिणाम, महिला सुरक्षा और समाज में फैल रही कुरीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार सतर्क रहकर वे स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही पुलिस के कार्य, जिम्मेदारियों और जनता के प्रति उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कलम और कॉपी देकर प्रोत्साहित किया, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया। वे लगातार समाज में पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
मौके पर एकमा सर्किल इंस्पेक्टर बी.के. सिंह, सब-इंस्पेक्टर स्मृति प्रिया, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को जागरूक बनाकर सुरक्षित समाज निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करना है।