एकमा विधानसभा: पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह, एकमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में 58.70 प्रतिशत संपन्न हुआ मतदान
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत गुरुवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से 58.70 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में गजब का जोश नजर आया।
प्राथमिक विद्यालय एकमा बाजार (बूथ संख्या 192) पर पहली बार वोट डालने वाली मुस्कान कुमारी ने बताया कि उन्होंने रोजगार, विकास, शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दों पर मतदान किया।
अंजली शर्मा (गंजपर) ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर (बूथ संख्या 137) पर,
प्रीति कुमारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुस्सेपुर (बूथ संख्या 128) पर,
जबकि गुड़िया कुमारी और नैना कुमारी ने मध्य विद्यालय बिशुनपुरा कला (बूथ संख्या 205) पर पहली बार मतदान किया।
सभी ने कहा कि उनका वोट शिक्षा, रोजगार और विकास के लिए है।
महिलाओं और मुस्लिम समुदाय की भागीदारी उल्लेखनीय:
इस बार महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया।
बुर्का पहने महिलाओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया,
जहां महिला कर्मियों द्वारा पहचान सत्यापन के बाद उन्हें मतदान की अनुमति दी गई।
कहीं नहीं हुआ कोई बवाल, प्रशासनिक तैयारी रही चाक-चौबंद:
कई मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटे में मामूली तकनीकी दिक्कतें सामने आईं,
जैसे प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर (बूथ संख्या 119) पर बिजली की समस्या,
जिसे तुरंत ठीक कर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
रीठ, हुस्सेपुर, भुईली, बिशुनपुरा खुर्द, आमडाढ़ी, रसूलपुर, नचाप, भजौना, खानपुर, गौसपुर, योगियां, नवादा, गंजपर, नवतन, परसागढ़, भोरहोपुर, हंसराजपुर और राजापुर सहित सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पूरे क्षेत्र में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
प्रशासनिक सख्ती और मतदाताओं के सहयोग से एकमा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सफल रही।
