UP: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को लगा झटका, सुनील कुमार राजवंशी ने छोड़ी पार्टी
रिपोर्ट: रियासत अली सिद्दीकी, यूपी प्रभारी, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
लखनऊ/रामकोट-सीतापुर। लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को सीतपुर में बड़ा झटका लगा है। समाजवादी पार्टी में छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें बीते दो दिन पहले सुनील कुमार राजवंशी ने पद से इस्तीफा देने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग दी। सुनील कुमार राजवंशी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कई बार मुलाकात के लिए समय मांगा गया लेकिन उन्हें समय न मिल सका। इसके चलते हमने पद व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
सुनील कुमार राजवंशी पूर्व मे बसपा में लखनऊ मंडल जोन इंचार्ज व लोक सभा चुनाव 2019 मे स्टार प्रचारक भी रह चुके हैं। वह समाजवादी पार्टी में छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। सुनील कुमार राजवंशी पासी समाज के साथ-साथ सभी समाज मे मजबूत पकड़ रखते है।