अतरसन, असहनी, वनपुरा व देवपुरा पंचायतों में आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति: जेई इंद्रजीत सिंह
रिपोर्ट के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा/रसूलपुर( सारण)। सोमवार को रसूलपुर क्षेत्र में बिजली की 11 हजार वोल्टेज की हाई टेंशन लाइन के आसपास की ट्री कटिंग कराने हेतु एकमा पर अतरसन, असहनी, वनपुरा व देवपुरा पंचायतों में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत सब स्टेशन ताजपुर के जेई इंद्रजीत सिंह ने देते हुए बताया कि इस दौरान आमडाढ़ी, रसूलपुर व नचाप-भजौना पंचायत की बिजली सप्लाई चालू रहेगी।
जेई श्री सिंह ने उक्त शटडाउन अवधि में बिजली उपभोक्ताओं को संयम बरतते हुए सहयोग की अपील की है। साथ ही समय से पेयजल का भंडार आदि कर लेने हेतु आग्रह किया है।