Saran: बेटी है तो कल है, आखिर मन प्रफुल्लित क्यों न हो…: पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ डेस्क,
छपरा/मुबारकपुर (सारण):
नमस्कार मित्रों 🙏🙏
आखिर मन प्रफुल्लित क्यों नहीं हो तब
जब सुबह सुबह जगने के साथ ही मेरे कमरे के दरवाजे पर मेरी प्यारी बिटिया आकृति फूलों का गुलदस्ता और बैलून के साथ मेरे दैनिक जीवन के उपयोगी एक प्यारा सा गिफ्ट ( सेविंग सेट ) लेकर मुझे मेरे जन्मदिन को याद दिलाते हुए अपना प्यार और बधाई दे रही हो!! 👍🏿👍🏿…….. बेटी है तो कल है!
मेरी धर्मपत्नी श्रीमती इंदु सिंह और मेरा प्यारा बेटा आदर्श भी साथ में बधाई और अपनी शुभकामना देकर मुझे मेरे मन को भाव विभोर किया है 😀
फिर क्या था परिवार के सभी बड़े छोटे का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ 🙏
वैसे तो अपने बचपन के दिनों में जन्मदिन मनाने की परम्परा तो दूर जन्मदिन याद भी नहीं हुआ करता था!
शायद साथ पढ़ने वाले अनेक साथियों का स्कूल में जैसे तैसे जो भी मन में आए जन्मदिन लिखवा देने की स्थिति हुआ करती थी क्योंकि शायद ही कोई माता पिता अपने नवजात शिशु का जन्मदिन और समय अपनी डायरी में लिख पाता हो!
इसी समसामयिक परिस्थिति के अनुसार मेरा भी जन्मदिन मेरे परिवार में किसी को याद नहीं था !
जब मैट्रीकुलेशन का बिहार बोर्ड में रजिस्ट्रेशन हो रहा था तो मेरे दरवाजे पर रात को दश बजे मेरे पिता जी जो उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक हुआ करते थे मेरे कहने और ज़िद करने पर मेरे एक प्रिय क्लास साथी के जन्मतिथि को ही हमारे जन्मतिथि के रुप में रजिस्ट्रेशन फार्म में अंकित कर दिया!
विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के क्रम में विभिन्न मित्रों द्वारा अपनी कुंडली दिखाने के क्रम में मुझे भी अपनी जन्मतिथि और जन्म समय की आवश्यकता महसूस हुई!
मैं गांव गया और अपने पुरोहित के घर जाकर जहां पुराने पंचांग (पत्रा) में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं का जन्म तिथि और समय लिखा हुआ मिलता था उसको बड़ी ही मेहनत और समय देकर खोजा फिर क्या था मेरा जन्म तिथि स्कूल के रजिस्टर पर वही अंकित था जो जन्मपत्रिका पंचांग पर अंकित था 😀😀
फिर क्या था मन आत्म विश्वास से भरा अपना जन्मतिथि और समय को अंकित किया और घर आकर अपने परिवार में बड़े छोटे को बताया जो एक सुखद अहसास भरा हुआ पल था 👌
आज सुबह से ही मेरे व्यक्तिगत watsapp number & watsapp Group ( विभिन्न) के साथ Facebook पर आप सभी सैकड़ों भाई बंधु, मित्रों के द्वारा प्रेषित जन्मदिन की बधाई और शुभकामना संदेश देखकर और पढ़कर मन प्रफुल्लित है जो एक सुखद अहसास भरा हुआ है 🙏
आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद आजीवन मिलता रहें 🙏
आप सभी स्नेहीजनों को सहृदय धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं 🙏
कई साथियों ने पार्टी देने की बात रखी है जो और भी आनन्ददायक है 👍🏿
दूर ही सही …………………………………………
आप सभी के बात को स्वीकार करता हूं और जब भी मौका मिलेगा तो खट्टा मीठा होगा !
सादर प्रणाम 🙏
(राहुल प्रकाश सिंह के FB साभार by K K S Sengar)