हंसराजपुर में कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण का शुभारंभ 24 से
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर हर हाल की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी से कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है।
आयोजन समिति के द्वारा बताया गया है कि 24 फरवरी को कलश यात्रा निकलेगी। इसके साथ ही रुद्र महायज्ञ प्रारम्भ होगा।
वहीं शिव महापुराण कथावाचन भी 24 फरवरी से 4 मार्च तक प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात 9 बजे तक शिव महापुराण कथावाचक आचार्य सरस जी महाराज द्वारा रसपान कराया जाएगा। जो वृंदावन की पावन धरती से एकमा में पधारेंगे।
इस बीच महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मार्च को शिव विवाह की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की प्रस्तुति श्रद्वालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र होगी। वहीं इस रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति विशाल भंडारे के आयोजन के साथ आगामी 5 मार्च को होगी।