शक्तिपीठ मां अंबिका भवानी व पौराणिक गुप्तेश्वर नाथ मंदिर सहित सभी शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर चकनूर परिसर में अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
रिपोर्ट: मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
दिघवारा (सारण): महाशिवरात्रि के अवसर पर दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर व नगर पंचायत दिघवारा के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर में शनिवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान दोनों मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। दोपहर तक इन दोनों मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इससे पूर्व मां अंबिका के दरबार में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुट गई थी। उन सभी भक्तों ने आस्था भाव के साथ मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में अवस्थित शिव प्रतिमा के पास जल अर्पण करने के साथ ही मां अंबिका भवानी का भी दर्शन करने कर अपनी मुरादें पूरी करने का याचना की।
मंदिर के गर्भ गृह के अंदर पुजारी रंजीत तिवारी एवं नीलेश तिवारी के साथ अन्य लोगों ने भी माता के पिंड पर भक्तों को प्रसाद व चुनरी चढ़ाने में सहयोग किया। इस दौरान भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में अवस्थित शिव प्रतिमा के सामने स्थापित शिवलिंग शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरे आदि के साथ जल अर्पण कर अपने व अपने परिवार के लिए मंगल की कामना की।
वहीं चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसमें महिला भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा थी। वैसे तो इस मंदिर में दिनभर जलाभिषेक होता रहा। लेकिन ज्यादातर जलाभिषेक करने में दोपहर तक अफरा तफरी का माहौल था। वहीं क्षेत्र के युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवा मंदिर परिसर में दी। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था पैदा नहीं हुई। वहीं मंदिर परिसर में चल रहे अष्टयाम में जल अभिषेक करने आ रही महिला श्रद्धालु जलाभिषेक करने के बाद परिक्रमा की। कमोवेश इसी प्रकार का माहौल प्रखंड के सभी शिवालयों में देखने को मिला। उन सभी जगहों पर श्रद्धालुओं के द्वारा अखंड अष्टयाम के समापन पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। श्रद्धालुओं के बीच इस महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर काफी उत्साह नजर आया।