एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई अलग-अलग घटनाओं में तीन महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ. आयुषमान कुमार एवं डॉ. अमर कुमार गुप्ता द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।चिकित्सकों के अनुसार घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
बताया गया है कि भोदसा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में रंजु देवी व फूलमती देवी घायल हो गई। वहीं परसागढ़ बाजार में भूमि विवाद को लेकर सावित्री कुमारी व मुरारी कुमार को इसी गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।