बीच सड़क से हटाया बिजली का पोल, आवागमन होगी आसान
रिपोर्टर: अंबालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): एकमा प्रखंड के रामपुर विन्दालाल ग्राम पंचायत के छित्रवलिया से बढ़ेया गांव जाने वाली सड़क के बीचों बीच लगे बिजली के खंभा को हटाकर आवागमन सुगम बनाने का सराहनीय कार्य गांव के प्रबुद्ध लोगों व जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कर दिया गया। बताते हैं कि एक सुनियोजित साजिश के तहत कुछ समाज विरोधी तत्वों ने छित्रवलिया से बढ़ेया गांव में जाने वाली पीसीसी सड़क पर बीचों बीच में बिजली का खंभा लगवा दिया था। जिसके कारण दोनों गांवों व आसपास के लोगों को चार पहिया वाहनों से आवागमन में परेशानी हो रही थी। जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों के सहयोग व प्रयास से सड़क के बीचों बीच से इस बिजली के पोल हटाकर सड़क के किनारे लगाया गया। जिसके बाद गांव में आवागमन सुचारू हो गया।
इस दौरान जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज सिंह, राजेश राय, राजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, अजित सिंह, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि बीच सड़क से बिजली का खंभा हटाए जाने से आवागमन में सहूलियत होने के साथ ही दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।