एकमा (सारण)। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को 103 संदिग्ध व बीमार मरीजों की कोविड- 19 की जांच रैपिड एंटीजन किट से लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। जांच के दौरान एकमा भटटोली गांव की एक युवती, नवतन गांव के दो युवक, भोदसा गांव का एक युवक, परसागढ़ गांव का एक युवक व कोहड़गढ़ गांव के एक बुजुर्ग सहित छह नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक दवा और निर्देश देकर उन्हें होम क्वारेंटाईन में सुरक्षित रहने के लिए भेज दिया गया है। वहीं शुक्रवार को एकमा में 65 संदिग्ध बीमार व मरीजों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया।