एकमा पुलिस ने चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर फैलाई नियमों के प्रति जागरूकता
चलाया गया “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” जागरूकता अभियान
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज
एकमा (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत एसपी संतोष कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर एकमा थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता के माध्यम से “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एकमा थानाध्यक्ष के द्वारा चलाया गया।
इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी व असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंटकर उनके बीच यातायात नियमों का पालन करने के प्रति सजग व जागरूक रहने का पाठ पढ़ाया गया।
इस अभियान में एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, युवा समाजसेवी सह पुलिस सहयोगी
विष्णुशरण तिवारी, समाजसेवी योगेंद्र शर्मा, दीपक कुशवाहा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक टिंकु कुमार, सुमन कुमारी, नैंसी कुमारी, सब इंस्पेक्टर लाली प्रसाद, अजय कुमार, सुजीत कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।