एएसडीएम ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण बुधवार को एएसडीएम अर्शी साहिन ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अभिलेखों की जांच की। अभिलेखों की जांच में जहां खामियां मिली उसे सुधारने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज सहित अन्य लंबित कार्यों के शीघ्र निपटारे का सीओ कुमारी सुषमा से कहा। उन्होंने सीओ कुमारी सुषमा द्वारा अपने कर्तव्य पालन में तत्परता बरतने व जनता दरबार में शिकायतों के निपटारे में सराहनीय पहल के लिए प्रशंसा भी किया।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा सहित अंचल व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।