Saran: मढ़ौरा नगर की निगहबानी करेंगे 65 सीसीटीवी कैमरे, आपराधिक वारदातों के उद्वेदन मे मिलेगा मदद
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
छपरा: सर्विलांस के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। थाना परिसर में नियंत्रण केंद्र बनाकर अपराध नियंत्रण व आपराधिक वारदातों के उद्वेदन में मदद ली जाएगी।
अपराध नियंत्रण व सिटी सर्विलांस के उद्देश्य से मढ़ौरा नगर क्षेत्र के विभिन्न 21 चिन्हित स्थानों पर करीब 65 उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सिटी सर्विलांस व अपराध नियंत्रण में सहयोग आदि के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चिन्हित स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर की जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बहुत जल्द मढ़ौरा शहर की निगहबानी उच्च क्षमता वाले दर्जनों सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाने लगेगी। ईओ ने बताया कि यहां लगने वाले सभी कैमरे ओएफसी केबल के माध्यम से जुड़ेंगे और इसका नियंत्रण कक्ष थाना परिसर में बनाया जाएगा ताकि वहां से इन कैमरों की मॉनिटरिंग हर समय की जाती रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं उसमें धेनुकी सरकारी गाछी, धेनुकी चौक, गढ़देवी चौक, गढ़देवी मंदिर, सब्जी बाजार, मेंन रोड, सरकारी अस्पताल, डबरा नदी पुल के दोनों तरफ, स्टेशन रोड, अंबेडकर पार्क, बैंक ऑफ़ इंडिया व स्टेट बैंक के सामने, प्रखंड और नगर पंचायत कार्यालय के सामने सहित अन्य जरूरत वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव है। सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शहर के व्यवसायी प्रमोद कुमार पप्पू, सुभाष कुमार, बिट्टू कुमार,धर्मवीर सिंह,जेपी सिंह, विनोद कुमार , ललन जायसवाल, मनोज ठाकुर , शैलेश सिंह आदि ने कहा कि नगर प्रशासन के द्वारा किया जा रहा यह कार्य काफी सराहनीय है और इससे अपराध नियंत्रण और आपराधिक वारदातों के खुलासे में काफी सहयोग मिलेगा।