बिना पद और टिकट की परवाह किए, क्षेत्रीय जनता के साथ खड़ी दिखीं कांग्रेस नेता
📅 30 सितंबर 2025 | वैशाली, बिहार
✍️ रिपोर्ट: रिचा कुमारी। जहां अधिकतर नेता चुनावों के बाद क्षेत्र से दूरी बना लेते हैं, वहीं कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री वीणा शाही वैशाली विधानसभा क्षेत्र में जनता के दुख-दर्द में सक्रिय भागीदारी निभा रही हैं। हाल ही में क्षेत्र में हुई कई दुखद घटनाओं के बाद वीणा शाही ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
तीन साल के मासूम की मौत पर जताई चिंता, जांच की मांग
वैशाली में एक तीन वर्षीय मासूम की संदिग्ध मौत की खबर सुनते ही वीणा शाही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा—
“यह हादसा है या हत्या — इसका स्पष्ट होना ज़रूरी है। न्याय ही उस मासूम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
माधोपुर गांव में ट्रेन हादसे पर पहुंचीं मौके पर, कहा- ‘मैं आपके साथ हूं’
महमदपुर पंचायत के माधोपुर गांव में एक युवक की ट्रेन दुर्घटना में असामयिक मृत्यु की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीणा शाही बिना विलंब के शोकग्रस्त परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने कहा—
“आप इस दुख में अकेले नहीं हैं, पूरा समाज और मैं स्वयं इस कठिन समय में आपके साथ खड़ी हूं।”
उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
राजेश महतो की पत्नी के निधन पर भी जताया शोक
राजेश महतो जी की पत्नी के निधन की खबर पर भी वीणा शाही उनके निवास स्थान पर पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि—
“यह क्षति अपूरणीय है, पर हम सब मिलकर इस दुःख को साझा करने का प्रयास करेंगे।”
जनता से जुड़ाव बना रहा है राजनीतिक पहचान का आधार
वीणा शाही की यह सक्रियता केवल संवेदना तक सीमित नहीं है। वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर जन-समस्याओं को सुन रही हैं और उनका समाधान तलाश रही हैं। जब अधिकांश नेता टिकट की राजनीति में व्यस्त हैं, तब वीणा शाही जनता के बीच जाकर उनके सुख-दुख में सहभागी बन रही हैं।
