Chapra: श्याम कंस्ट्रक्शन एवं दिव्या इंजीनियरिंग वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में 400 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का एकमा में हुआ वितरण, आज भी होगा पूजन सामग्री का वितरण
Chapra: श्याम कंस्ट्रक्शन एवं दिव्या इंजीनियरिंग वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में 400 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का एकमा में हुआ वितरण, आज भी होगा पूजन सामग्री का वितरण
अम्बालिका न्यूज ब्यूरो एकमा (सारण): श्याम कंस्ट्रक्शन एवं दिव्या इंजीनियरिंग वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एकमा ब्लॉक रोड स्थित कार्यालय भवन परिसर में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन लगभग 400 महिला एवं पुरुष व्रतियों और उनके परिजनों के बीच यह वितरण समाजसेवी श्यामा प्रसाद, श्याम कंस्ट्रक्शन के फाउंडर एवं डायरेक्टर इंजीनियर देवानंद कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर रवि कुमार के द्वारा किया गया।
पूजन सामग्रियों में कलसूप, नारियल, अनानास, गागल नींबू, सेव, केला सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में सुजीत कुमार सिंह, राजू कुमार और विकास गुप्ता सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। समाजसेवियों एवं आयोजकों ने बताया कि पूजन सामग्री वितरण अभियान रविवार को भी जारी रहेगा।