WJAI सारण जिला इकाई के गठन हेतु सक्रिय सदस्यों की बैठक आज, सभी तैयारियां पूरी
के. के. सिंह सेंगर/अम्बालिका न्यूज़
छपरा (सारण)। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की छपरा- सारण, जिला इकाई के गठन को लेकर रविवार, 04 जनवरी 2026 को सारण जिले से संबद्ध सदस्यों की आमसभा बैठक आहूत की गई है। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित होटल अशोका द ग्रांड में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस आमसभा बैठक में WJAI छपरा जिला इकाई का गठन, निर्वाचन अथवा मनोनयन सर्वसम्मति से किया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति से पर्यवेक्षक के रूप में मधुप मणि पिक्कू एवं डॉ अमित रंजन की उपस्थिति रहेगी, जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
बैठक की कार्यसूची में पर्यवेक्षक महोदय का स्वागत, वेब मीडिया समागम 2025 की रिपोर्टिंग, डब्ल्यूजेएआई सारण जिला इकाई का गठन, नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत व अन्यान्य विषय (अध्यक्ष की अनुमति से) शामिल हैं।
डब्ल्यूजेएआई के जिला संयोजक गणपत आर्यन ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर संगठन को मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।
इस संबंध में सूचना की प्रतिलिपि राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन एवं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) मधुप मणि पिक्कू को सादर प्रेषित की गई है।
