न्यूज़ डेस्क, वैशाली। समाज के दबे-कुचले एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। भीषण ठंड के इस दौर में असहाय और निर्धन वर्ग के लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए सदर प्रखंड अंतर्गत सेंदुआरी पंचायत के वार्ड संख्या 05 स्थित प्राणपुर बेरई गांव में समाजसेवी अमरजीत राय की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों असहाय, निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मनोज पाण्डेय ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कर्म से होती है, न कि जाति, पात या धर्म से। उन्होंने कहा कि अमरजीत राय द्वारा भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इस प्रकार के सेवा कार्य समाज में मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर पानापुर लगा पंचायत के सरपंच हरेंद्र पंडित, समाजसेवी सिंघेश्वर दास, दीपू कुमार, उमेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार, राम नारायण राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
