न्यूज़ डेस्क, राघोपुर (वैशाली): विधानसभा चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सतीश कुमार ने बुधवार को जुड़ावनपुर सहित आसपास के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के आधार पर एक बार फिर समर्थन मांगा।
ग्रामीणों ने सतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दौरान क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लाभ आम जनता को मिला है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सतीश कुमार ने कहा कि राघोपुर की धरती संघर्ष की प्रतीक रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने विकास और सुशासन की नई मिसाल पेश की है। हमने क्षेत्र को पिछड़ेपन से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।”
पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में बने नए पुल को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी आवागमन की समस्या दूर हुई है। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि पुल से अब व्यापार और यात्रा दोनों आसान हुए हैं।
सतीश कुमार ने जनता से अपील की कि उन्हें एक बार फिर अवसर दें ताकि वे राघोपुर को बाढ़मुक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को सशक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा सकें। उन्होंने कहा, “आपके सहयोग से राघोपुर के हर गांव में विकास की नई कहानी लिखूंगा।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वर्तमान विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और इस बार एनडीए गठबंधन के पक्ष में मजबूत लहर दिखाई दे रही है।
