सारण : छपरा के शीतलपुर निवासी शेखर राय से परिवार को मिलाने की अपील, परिजनों से बिछड़ कर पहुंचा राजस्थान
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल संपर्क सूत्र नंबर: 9950327152
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले के छपरा अंतर्गत शीतलपुर गांव का निवासी शेखर राय बीते दो माह से राजस्थान में एक परिवार के पास रह रहा है। इससे संबंधित एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शेखर यह बताते हुए दिखाई दे रहा है कि वह पिछले दो वर्षों से अपने घर से बाहर है और अब तक अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारण जिले में शीतलपुर नाम से जुड़े एक से अधिक स्थान सामने आ रहे हैं—
एक शीतलपुर मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र में स्थित है।
वहीं दूसरा क्षेत्र शीतलपुर रेलवे स्टेशन और गांव है, जो नया गांव और दिघवारा रेलवे के आसपास पड़ता है।
ऐसी स्थिति में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया साथियों से मानवीय अपील की जाती है कि इस वीडियो और खबर को उपरोक्त सभी क्षेत्रों तथा आसपास के गांवों में अधिक से अधिक साझा करें, ताकि यह संदेश शेखर राय के परिवार और गांव तक शीघ्र पहुंच सके।
संपर्क सूत्र:
राजस्थान में जिस परिवार के पास शेखर राय वर्तमान में रह रहा है, उनसे इस नंबर पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है—
📞 9950327152
आप सभी के सहयोग से ही शेखर राय को उसके परिजनों से मिलाया जा सकता है और उसे सुरक्षित रूप से घर लौटाने में मदद मिल सकती है।
मानवीय संवेदना के तहत इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें।