लोक महापर्व छठ: एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने छठ घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज
एकमा (सारण): लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक एवं महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालु व्रतियों और उपस्थित ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की तथा उन्हें छठ पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
विधायक ने छठी माता को नमन करते हुए सूर्य देवता से पूरे क्षेत्र में अमन-चैन, खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार की लोक आस्था, एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, जो लोगों को मिलजुलकर रहने का संदेश देता है।
इस मौके पर उनके साथ राजद नेता एवं कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। श्री यादव ने कहा कि यह पर्व राजनीति से ऊपर उठकर सभी को एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे की सहायता कर पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।
एकमा विधायक श्रीकांत यादव द्वारा छठ पर्व पर छठ घाटों पर पहुंचने व मिलजुल बधाई देने से जुड़ी तस्वीरें www.ambalikanews.com पर देखी जा सकती हैं।