ज्योतिष केवल भविष्य कथन नहीं, बल्कि ऊर्जा प्रबंधन का विज्ञान है: आचार्य मोहित पांडेय
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
लखनऊ। राजधानी के नीलमथा स्थित ‘माँ श्री महाकाली विद्या मंदिर इंटर कॉलेज’ के 30वें वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध युवा ज्योतिषी और समाजसेवी आचार्य मोहित पांडेय को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय के प्रबंधक और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. भवानी दत्त भट्ट के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आचार्य मोहित पांडेय ने कहा, “ज्योतिष केवल भविष्य जानने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह ‘ऊर्जा प्रबंधन’ का विज्ञान है।” उन्होंने वर्तमान परिवेश में अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों पर अपनी अधूरी महत्वाकांक्षाएं थोपने के बजाय उनकी ‘मौलिक प्रतिभा’ को पहचानना चाहिए, तभी वे जीवन में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे।
आचार्य मोहित ने अपनी इस उपलब्धि और सम्मान को अपने गुरुजनों की तपस्या और आशीर्वाद का प्रतिफल बताते हुए इसे उनके श्रीचरणों में समर्पित किया।
तकनीक और वेदों का अनूठा संगम:
मूल रूप से बिहार के भोजपुर (बक्सर) स्थित आशा पड़री गांव के निवासी आचार्य मोहित पांडेय का व्यक्तित्व आधुनिक शिक्षा और वैदिक ज्ञान का अद्भुत संगम है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज और किंग जॉर्ज इंटर कॉलेज, लखनऊ से हुई। इसके बाद उन्होंने बीबीडीएनआईटीएम (BBDNITM) से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और फिर लखनऊ विश्वविद्यालय से ज्योतिष में डिग्री हासिल की है।
समाज सेवा और ज्योतिष में कीर्तिमान:
वर्ष 2017 से ज्योतिष के क्षेत्र में सक्रिय आचार्य मोहित अब तक 10,000 से अधिक कुंडलियों का विश्लेषण कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा संचालित समूह ‘ज्योतिष विज्ञान एवं भविष्य दर्शन’ से लगभग 3 लाख लोग जुड़े हैं।
ज्योतिष के साथ-साथ समाज सेवा में भी वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना काल में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में भोजन वितरण से लेकर, ‘दीनबंधु सेवा समूह’ के माध्यम से हर सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण अभियान चलाने तक, वे निरंतर समाजहित में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में डॉ. भवानी दत्त भट्ट ने आचार्य मोहित के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।