छपरा को जाम, जलजमाव व गंदगी से मुक्त कर बनाऊंगा आदर्श शहर: जयप्रकाश सिंह
जन सुराज पार्टी ने छपरा विधानसभा से पूर्व मेजर एवं पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह को उतारा मैदान में
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
छपरा (सारण): जन सुराज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छपरा विधानसभा क्षेत्र से अपने पहले प्रत्याशी के रूप में पूर्व मेजर एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी जयप्रकाश सिंह को मैदान में उतारकर राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। कटहरी बाग स्थित व्यवसायी कृष्ण कुमार वैष्णवी के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने अपने विजन व प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जन सुराज के विजन के साथ मैं छपरा की जनता के बीच आया हूं। यदि जनता ने अवसर दिया, तो छपरा को जाम, जलजमाव और गंदगी से मुक्त कर एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाऊंगा।
पूर्व सेना अधिकारी और आईपीएस अधिकारी रहे जयप्रकाश सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में जनता के हित में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मैंने छपरा के छात्रों को शिक्षा में मार्गदर्शन दिया है। यह मेरा जन्मस्थान है और अब इसी धरती को कुछ लौटाने का समय आया है। मेरे पास अभी दो वर्ष की सेवा शेष थी, लेकिन मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा देकर जनसेवा का मार्ग चुना।
उन्होंने विश्वास जताया कि अब जनता जाति-पाति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है। श्री सिंह ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है, और मुझे यकीन है कि छपरा मुझे मौका देगी ताकि मैं अपने अनुभव के बल पर इस क्षेत्र को नई पहचान दिला सकूं।
प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य साफ-सुथरी राजनीति, पारदर्शिता और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता देना है। उनकी उम्मीदवारी इसी सोच को दर्शाती है, अनुभवी, ईमानदार और जमीनी नेतृत्व को सामने लाना।
उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सिर्फ भागीदारी नहीं, बल्कि एक जनांदोलन को नेतृत्व देने आए हैं। यह राजनीति नहीं, बदलाव की पहल है – नया चेहरा, नई उम्मीद।
इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के सारण एवं वैशाली प्रभारी विश्वास गौतम, पूर्व जिला पार्षद नीरज कुमार सिंह, व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वैष्णवी, मोहम्मद कलामुद्दीन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।