एकमा से विधायक श्रीकांत यादव अपना आज करेंगे नामांकन; समर्थकों में उत्साह, जनसैलाब की तैयारी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो एकमा (सारण): एकमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत यादव शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
नामांकन को लेकर विधायक श्रीकांत यादव ने गुरुवार की शाम को जनता के नाम भावनात्मक संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि “कल का दिन हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं अपना नामांकन करने जा रहा हूं। आइए, हम सब एकजुट होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें। आपकी मौजूदगी ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। चलिए साथ मिलकर इतिहास रचते हैं- आपका प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है।”
विधायक सुबह 9 बजे से अपने समर्थकों के साथ नामांकन यात्रा पर निकलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनसभा और नामांकन के दौरान क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।