एकमा के राजापुर में राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो
एकमा (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक श्रीकांत यादव के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह आज रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजपुर एकमा स्थित विधायक आवास परिसर में अपराह्न 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र एवं रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब होंगे। महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार श्रीकांत यादव ने क्षेत्र की जनता से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
इस अवसर पर महागठबंधन के कई दलों — राजद, कांग्रेस, माले, भाकपा, माकपा सहित अन्य घटक दलों — के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्टर में जारी संदेश के अनुसार बताया गया है कि मतदाताओं से बैलेट नंबर 3 पर लालटेन के निशान वाले राजद प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई है।
कार्यक्रम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और चुनाव कार्यालय के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर विभिन्न मीडिया समूह के प्रतिनिधियों को भी उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।