अम्बालिका न्यूज एकमा (सारण)। एकमा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बिक्री में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने परसागढ़ पूरब टोला निवासी अतुल कुमार पटेल को एकमा चट्टी से 7.920 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपी ऑटो में एक कार्टून अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जा रहा था। गश्ती के दौरान पुलिस ने उसे एकमा चट्टी पर रोककर तलाशी ली, जिसमें शराब बरामद हुई। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।