
होली व माह-ए-रमजान पर राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर व जिला सेपकटकरा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष तनुजा सिंह ने दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): बिहार के सारण जिले के एकमा प्रखंड के योगिया गांंव निवासी राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर और उनकी पत्नी तनुजा सिंह, जो छपरा (सारण) में जिला सेपकटकरा एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष हैं, ने होली एवं माह-ए-रमजान/ईद के पावन अवसर पर सारण जिले वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि “हम आप सभी को होली और माह-ए-रमजान/ईद की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। ये त्योहार हमारे समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं। आइए, हम सभी मिलकर इन पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और समाज में शांति और समृद्धि का संदेश फैलाएं।”
राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौर ने खेल जगत (एथलीट) में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सारण जिले का नाम रोशन किया है, वहीं उनकी धर्मपत्नी तनुजा सिंह खेल प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए युवाओं को प्रेरित कर रही हैं। दोनों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए सभी से अपील की है कि त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं और आपसी सद्भावना को बनाए रखें।

