
सुनंदा कश्यप ने वनस्थली विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में हासिल की सफलता, एकमा का नाम किया रौशन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): क्षेत्र के शिक्षा जगत के लिए एक गर्व का क्षण तब आया, जब अलख नारायण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय एकमा में संस्कृत शिक्षक संदीप कुमार दुबे की पुत्री कुमारी सुनंदा कश्यप ने वनस्थली विद्यापीठ की कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सुनंदा वर्तमान में ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल, एकमा की छात्रा है।
अपने मेधात्व के बल पर सुनंदा ने यह सफलता अर्जित कर एकमा प्रखंड को गौरवान्वित किया है। उसकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। सुनंदा के दादा, सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक देवता नंद दुबे (पूर्व शिक्षक, लोकमान्य उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा) ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
हाई स्कूल एकमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण भगवान यादव सहित शिक्षक राजेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, अली राजा, सारिका, विनीता प्रियम, मुकेश सिंह, आफताब आलम आदि ने सुनंदा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि सुनंदा की यह सफलता न केवल उसके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।