सीतापुर: ग्राम परिवर्तन परियोजना के तहत फास्टफूड एवं किराना दुकानों का उद्घाटन
रिपोर्ट: रियासत अली सिद्दीकी/ई के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
रामकोट-सीतापुर (यूपी ): डालमिया भारत शुगर एवं इंडस्ट्री लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर व डालमिया भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हो रही “ग्राम परिवर्तन परियोजना” के अंतर्गत गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु 7 फास्टफूड एवं 5 किराना स्टोर दुकानों का फीता काटकर उद्घाटन इकाई प्रमुख टी एन सिंह द्वारा किया गया एवं इसके अतिरिक्त दो कुम्हार परिवारों को बिजली से संचालित होने वाली चाक इकाई प्रमुख द्वारा अपने हांथों से प्रदान की गयी। इसी के साथ इकाई प्रमुख द्वारा सभी परिवारों को शुरू कराये गए नए व्यवसाय के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर बोलते हुए इकाई प्रमुख ने कहा कि डालमिया समूह अपने पारदर्शी व्यवहार एवं नैतिक मूल्य सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यक्रमों पर सदैव गंभीरता से प्रयासरत रहा है। डालमिया समूह द्वारा व्यापार के अतिरिक्त सामाजिक और आर्थिक उत्थान हेतु अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। जिसके अंतर्गत डालमिया कौशल प्रशिक्षण केंद्र, पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम,
वर्मी कंपोस्ट खाद उत्पादन में प्रशिक्षण और पिट वितरण,
अजोला कल्टीवेशन में प्रशिक्षण एवं पिट वितरण
नए पुराने सूक्ष्म उद्योग हेतु प्रोत्साहन एवं आजीविका संवर्धन हेतु ग्राम परियोजना इत्यादि कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
इकाई प्रमुख द्वारा आगे बताया गया कि डालमिया भारत फाऊंडेशन ग्राम परिवर्तन परियोजना के तहत आगे भी शुगर यूनिट जवाहरपुर के परिक्षेत्र में आने वाले समस्त गांव में रह रहे परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु कार्यक्रम चलाते रहेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान डालमिया भारत शुगर एवं इंडस्ट्री लिमिटेड जवाहरपुर से मानव संसाधन विभाग से आशीष सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, व सीएसआर टीम के सीनियर मैनेजर त्रिपुरारी राय, अर्जुन त्रिपाठी, पूनम त्रिवेदी के साथ पूरी सीएसआर टीम उपस्थिति रही है।