सारण: सीआरपीएफ के एसआई पद से सेवानिवृत्त सत्येन्द्र कुमार सिंह के अपने गांव मुबारकपुर पहुंंचने पर उन्हें फूलमाला व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने की आगवानी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): छतीसगढ़ के रायपुर से 31 जुलाई को सीआरपीएफ के एसआई पद से सेवानिवृत्त हुए सत्येन्द्र कुमार सिंह का शनिवार की शाम अपने पैतृक गांव मांझी के मुबारकपुर पहुंंचने पर उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इससे पहले गांव में पहुंचने पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे रिटायर्ड एसआई श्री सिंह का रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने विधिवत आगवानी की।

घर पहुंचकर उन्होंने सपत्नीक केक काटकर एक दूसरे को खिलाया एवं मौजूद महिलाओं द्वारा उनकी आरती उतारी गई।
इस मौके पर एक संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें गायक जावेद ने अपनी टीम के साथ आकर्षक ढंग से देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।


स्वागत समारोह में वक्ताओं ने श्री सिंह की सादगी तथा अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समारोह में रूपा फैक्ट्री कोलकाता के महाप्रबंधक विजय सिंह, ईश्वर सिंह, ब्रजेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, मोहन सिंह, धीरज सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, संदीप सिंह, मनोरंजन सिंह तथा गांधी जी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। मौके पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि सम्मिलित हुए।

Edited by: K K S Sengar