सारण: लूट की बाइक व अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): जिले के एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी गांव के समीप स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा लगभग 10 दिनों पूर्व अपाची बाइक लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। सारण एसपी के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम के द्वारा एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ गांव निवासी मंसूर आलम से बीते 18 जुलाई को हथियार का भय दिखाकर लूटी गई अपाची बाइक, मोबाइल फोन, पिस्टल, जिंदा कारतूस व मैग्जीन के साथ दो मोटरसाइकिल लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को एकमा थानाध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा- राजकुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ एकमा राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार व महिला पुरुष सशस्त्र बल की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी सेवा के आधार पर प्राप्त सूचना के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गेट के पास से उक्त कांड में लुटी गई बाइक पर सवार दो नवयुवकों को पकड़ा गया। पकड़े हुए दोनों नवयुवकों की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव निवासी गोलू तिवारी उम्र 21 वर्ष व सिवान जिले के महराजगंज थाना के पिपरा कला गांव निवासी अभिषेक कुमार पाण्डेय उम्र 20 वर्ष के रुप में की गई।
सदर एसडीपीओ द्वितीय, एकमा राजकुमार ने बताया कि वादी मंसूर आलम निवासी पचुआ थाना एकमा जिला सारण के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या-269/24, दिनांकः 18.07.24 धारा-309 (4)) बीएनएस तीन अज्ञात अपराध कर्मी के विरूद्ध वादी को पिस्टल का भय दिखाकर अपाची मोटरसाईकिल नंबर- बीआर 04 एटी 7730 को लुटने के आरोप में केस दर्ज हुई थी।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान उक्त कांड में लुटी गयी अपाची मोटरसाईकिल नंबर बीआर-04 एटी 7730 को जप्त किया गया। उक्त दोनों नव युवकों ने उक्त कांड में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। उक्त दोनों के निशानदेही पर गोलू तिवारी के फुचटी कला गांव स्थित घर में पुलिस टीम ने छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में एक पिस्टल व दो गोली व एक मैगजीन बरामद हुआ। इसके उपरान्त उक्त दोनो नवयुवकों को बारी बारी से गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास:
एकमा थाना क्षेत्र के फुचठी कला गांव निवासी गोलू तिवारी व सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव निवासी अभिषेक पांडेय का अपराधिक इतिहास रहा है। जो इस प्रकार से है: एकमा थाना कांड संख्या 276/24, दिनांकः 23.07.24 धारा-304/3(5)) बीएनएस एवं एकमा थाना कांड संख्या 278/24, दिनांक: 26.07.24 धारा-309 (4)) बीएनएस अन्य दर्ज है।
अपराधियों के पास से बरामद समानः
1. एक अपाची मोटरसाईकिल नंबर- बी.आर.-04ए.टी.7730
2. एक पिस्टल
3. दो गोली
04. एक मोबाइल
छापेमारी पुलिस टीम में शामिल सदस्यः
इस लूट कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र पुलिस कर्मियों में पुलिस निरीक्षक सह- एकदम थानाध्यक्ष उदय कुमार, एकमा थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक क्रमशः कुणाल कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शिवानी शरण सेठ, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बाल मुकुन्द कुमार, सहायता पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार व सअनि प्रभाकर कुमार आदि अन्य शामिल थे।
उधर मोटरसाइकिल लूट के मामले में गिरफ्तार अपराधियों एवं पुलिस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में काफी हद तक विराम लगेगी। आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया है।