सारण: मांझी के मटियार में तीन घरों में लगी आग में बकरी समेत अन्य सामग्री जलकर राख
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): मांंझी थाना क्षेत्र के मटियार गाँव में रविवार को गति आगलगी की घटना में तीन घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जबकि उक्त घटना में एक बकरी जिन्दा जल गई। मौके पर बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों के अलावा चार अग्निशमन वाहन लगभग दो घण्टे में पूरी तरह आग बुझाने में कामयाब हुई। सूचना पाकर पहुँचे माँझी के सीओ सौरभ रंजन, बीडीओ रंजीत सिंह व थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने आग बुझाने में जुटे ग्रामीणों का आभार जताया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान आदि भी मौजूद रहे। घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक एक झोपड़ी में आग लगी और देखते ही देखते आस पास के तीनों घरों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने बताया कि घर के अंदर रखे साइकिल, सिलाई मशीन, गहने, बैंक के कागजात व नगद आदि भी जलकर राख हो गए। बताते चलें कि अग्नि पीड़ित परिवार के लोग सुबह नाश्ता करके सरयु नदी के उस पार खेत की कटनी करने गए हुए थे तथा सूचना पाकर परिजन वापस लौट कर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ितों के पास जीवन बसर करने के लिए तक कुछ नही बचा है। घर में रखे अनाज पानी कपड़े व जेवर आदि सब कुछ जल कर राख हो गए। पीड़ित त्रिलोकी बीन, धनेश बीन, रमेश बीन, नारद साह, नन्हे साह, बाबू साह, केवनचन साह, निर्मल माली समेत उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
आग बुझाने में लगे लोगों ने बताया कि बगल में खड़ा पम्पिंग सेट तथा नलजल की टँकी का मशीन भी धोखा दे गया। पास में मौजूद महज एक चापाकल के सहारे ही लोग आग बुझाने में जुटे रहे। मौके पर पहुँचे सीओ सौरभ रंजन ने बताया कि सोमवार को पीड़ितों के बीच सरकारी सहायता राशि वितरित की जाएगी।
इनपुट: वीरेश सिंह, पत्रकार