सारण: जनता बाजार थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान 30 लीटर देशी शराब किया बरामद
रिपोर्ट: राधेश्याम सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
लहलादपुर (सारण): जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गांव में जनता बाजार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी किया। इस दौरान शराब व्यवसायी स्व० हिरा नट के पुत्र टुनटुन नट के घर से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। परन्तु शराब व्यवसायी मौके से फरार हो गया। मामले में जनता बाजार पुलिस द्वारा काण्ड संख्या 3/24 टुनटुन नट के विरुद्ध एफअईआर दर्ज किया गया है।