सारण एसपी मांझी थाने के घायल चौकीदार को देखने पहुंचे दिए जरुरी आश्वासन
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): मंगलवार की शाम मांझी थाना के जर्जर भवन की छत से टूटकर चट्टान गिरने से जख्मी चौकीदार भरत प्रसाद का कुशल क्षेम जानने देर रात मांझी थाना पहुंचे सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने थाना भवन के शीघ्र स्थानांतरण की आवश्यकता जताई। छपरा सदर एसडीपीओ संतोष कुमार तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एसपी ने माँझी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन। किसान भवन, तथा जिला परिषद के अतिथि भवन का भी गहनता से निरीक्षण किया एवम जर्जर थाना भवन को अन्य भवन में स्थानांतरित करने की संभावनाओं का आकलन किया। अपनी जान जोखिम में डालकर आम लोगों की सुरक्षा की महती जिम्मेवारियों का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों के प्रति उन्होंने कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जर्जर भवन को छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी। बताते चलें कि मंगलवार की शाम थाना भवन में संचिकाओं का काम निपटाने के दौरान छत से टूटकर एक बड़ा सा चट्टान चौकीदार भरत प्रसाद के माथे पर आ गिरा जिस वजह से वे वही बेहोश हो गए बाद में वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि जर्जर थाना भवन से दरककर चट्टान गिरने की यह कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी कई बार चट्टान गिरने से लोग चोटिल हो चुके हैं। छत का चट्टान गिरने के कारण छत में प्रयुक्त लोहे की जाली बाहर निकल गई हैं तथा किसी भी क्षण छत के धराशाई होने की आशंका बनी हुई है।