सारण: एकमा में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-फितर का त्योहार

ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर मांगी देश की खुशहाली व अमन-चैन की दुआ

सीओ, बीडीओ सहित एकमा व रसूलपुर थानाध्यक्ष करते रहे ईदगाहों का भ्रमण, नमाजियों को दी मुबारकबाद

रिपोर्ट: ई. के. के. सिंह सेंगर,अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,

छपरा/एकमा (सारण ) पवित्र रमजान-ए-माह के समापन के बाद गुरुवार को नगर पंचायत एकमा बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व आसपास के इलाकों में ईद-उल-फितर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास, आपसी भाईचारे, सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। नगर पंचायत क्षेत्र समेत विभिन्न गांवों के ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन की दुआएं मांगी गई।


इस दौरान नगर पंचायत सहित एकमा, परसागढ़ बाजार लगुनी, कर्णपुरा, मुकुंदपुर, चनचौरा, अतरसन, रामपुर, खोजी, बनपुरा, योगियां, महम्मदपुर, रसूलपुर, सिंगही, कलान, कटोखर आदि गांवों में स्थित विभिन्न ईदगाहों के समीप अंचलाधिकारी राहुल शंकर के निर्देशन में दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व बलों की तैनाती रही। इस दौरान एकमा सीओ राहुल शंकर, बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि बच्चा सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार राज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अवधेश यादव, रसूलपुर मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, मुन्ना शाही, अरविंद कुमार सिंह, श्याम किशोर तिवारी, राष्ट्रीय एथलीट विकास राठौर, मुखिया भूषण साह, मुखिया भूषण साह आदि ने विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण कर नमाजियों से गले मिलकर ईद की दिल्ली मुबारकबाद दी।
एक मशीन राहुल शंकर ने क्षेत्र के निगाहों का धर्म कर बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक सभी जगह पर संपन्न हुआ वहीं कुछ स्थानों पर तैनात किए गए दंडाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा की जाएगी।

ईदगाहों के आसपास नमाज अदा करने हेतु मुस्लिम समाज के लोगों की उमड़ी भीड़:

वहीं ईदगाहों के आसपास नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर ईदगाहों व जामा मस्जिदों के आसपास मेला भी आयोजित हुआ। एकमा के हंसराजपुर जामा मस्जिद में इमाम मोहम्मद इकबाल ने नमाज अदा करायी। जहां मोहम्मद तबारक हुसैन, मो गफ्फार, जाकिर हुसैन अंसारी, अहमद अली नेताजी, डॉ बाबूजान अंसारी आदि अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर आए। वहीं देर शाम तक सेवईयां खाने-खिलाने का दौर चलता रहा।


उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बुधवार की देर रात तक एकमा के अंचलाधिकारी राहुल शंकर व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उदय कुमार ने नगर पंचायत एकमा बाजार व एकमा प्रखंड के एकमा बाजार, हंसराजपुर, कर्णपुरा, मुकुंदपुर, परसागागढ़ बाजार, जनता बाजार थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लगुनी आदि ईदगाहों में पहुंचकर ईद की नमाज अदायगी संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किए थे। जिसमें मुख्य रूप से ईदगाहों के नजदीक साफ-सफाई व पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। जिससे गुरुवार को ईद की नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।।

शुभकामना संदेश, जनहित में जारी

Advt