सारण: उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर में कक्षा एक व तीन की छात्राओं से संविधान की प्रस्तावना सुन कर गदगद हुए शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी 

एकमा प्रखंड के आधा दर्जन प्रारंभिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के किया निरीक्षण व अनुश्रवण

शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्कूल ड्रेस, पुस्तक, बैग व एफएलएन किट वितरण की व्यवस्था से खुश नजर आए निदेशक-प्रशासन सह अपर सचिव

वर्ग कक्ष में अतिरिक्त फैन व परिसर में पौधरोपण की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने तीन माह के लिए सारण जिले को लिए हैं गोद

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह सेंगर): शिक्षा विभाग की ओर से सूबे की सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा तीन माह के लिए सारण जिले को गोद लेने से शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होने की  उम्मीद बढ़ गई है। बताया गया है कि हर सप्ताह कम से कम पांच विद्यालयों का संबंधित अधिकारी के द्वारा निरीक्षण व अनुश्रवण किया जाना है।
इसी क्रम में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने अपने निरीक्षक व अनुश्रवण के दौरान एकमा प्रखंड के लगभग आधा दर्जन प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अपने निरीक्षण में विद्यालयों की संपूर्ण गतिविधि पर फोकस किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के परिसर में निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या नंद ठाकुर व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी के साथ जब पहुंचे, तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चे मध्यान्न भोजन ग्रहण कर रहे थे। सबसे पहले श्री चौधरी मध्य विद्यालय के बच्चों व एमडीएम का अवलोकन कर करते हुए प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष में पहुंचे। जहां शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण कर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने समक्ष बुलाकर प्लेन पेपर पर उनका हस्ताक्षर कराकर उनकी वास्तविक परिचय प्राप्त किया।
इस दौरान वह प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी से विद्यालय में नामांकित एवं उपस्थित बच्चों की संख्या से रूबरू हुए। वहीं इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा बच्चों के बीच वितरण किए जाने हेतु दिए गए बैग, पुस्तक, एफएलएन किट आदि की वितरण पंजी का भी बखूबी अवलोकन किया।

कक्षा एक की छात्रा ने सुनाया संविधान की प्रस्तावना:

इस बीच पानी पीने के लिए नल के पास पहुंची कक्षा एक की छात्रा महक कुमारी व कक्षा तीन की छात्रा को देखकर श्री चौधरी ने उनको अपने पास बुलाया। इसके बाद उन्होंने उनके साथ सहजता पूर्वक वार्तालाप किया।
इस बीच यह जानकर अचंभित रह गए कि कक्षा एक की छात्रा महक कुमारी सहित कक्षा 3 की छात्राओं समृद्धि कुमारी व परिनीति कुमारी को भी संविधान की प्रस्तावना बखूबी कंठस्थ याद है। तीनों छात्राओं ने बताया कि सुबह के चेतना सत्र के दौरान उन्हें संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई जाती है और उसमें जो कुछ शपथ ली जाती है, उसको उसी तरह से निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव को सुनाया। इस पर श्री चौधरी ने खुद भी बच्चियों के लिए ताली बजाकर हौसला अफजाई किया।
इसके बाद प्रधानाध्यापक श्री तिवारी से बच्चियों के पारिवारिक एवं विद्यालय में स्थिति से व्यक्तिगत रुप से जानकारी ली।


गौसपुर विद्यालय में लगभग ढाई घंटे के अपने निरीक्षण  सह अनुश्रवण के दौरान श्री  चौधरी कार्यालय कक्ष के अलावा, पेयजल, शौचालय, डायरी, बच्चों की होमवर्क की कॉपी, मासिक मूल्यांकन की कॉपी, रसोईघर, एमडीएम की गुणवत्ता, परिसर की स्वच्छता, पौधारोपण, क्लास रूम व बेंच की स्थिति व उपलब्धता से भी रूबरू हुए। उन्होंने सभी कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा शिक्षकों के पढ़ने का तरीका एमडीएम पोशाक किताब आदि के बारे में जानकारी ली।

-शिक्षा कोष पर डाटा अपलोड की स्थिति पर जताई संतुष्टि:

ई-शिक्षा कोष पर बच्चों के व्यक्तिगत डाटा अपलोड करने के मामले में अच्छी प्रगति पर अपनी काफी संतुष्टि जताई। साथ ही कहा कि जो कुछ बच्चे छूटे हुए हैं उनका आधार अपडेट बनवाकर अथवा अपडेट कराकर शत प्रतिशत डाटा अपडेट को सुनिश्चित किया जाए।

तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर…

कक्षा 8 में पहुंचने के बाद बच्चों से कविता सुनाने के लिए कहा,एक बच्चे ने कविता सुनाया- तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर….। इसके बाद पूछा कि कालिदास के बारे में क्या जानते हो?

“मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह किसका कथन है?

उन्होंने कक्षा छह में पहुंचने के बाद बच्चों से पूछा कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।” यह किसका कथन है? बच्चों को दुबारा प्रश्न रिपिट करने पर बच्चों ने बताया कि यह कथन अरस्तू का है। इस पर श्री चौधरी गदगद हुए।

भोजन ग्रहण करने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं:

श्री चौधरी ने कक्षा सभी कक्षाओं में पहुंच कर छात्र-छात्राओं से शौच से आने के बाद और भोजन ग्रहण करने के पहले अपने हाथ को साबुन से धोने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सकता है।

वर्ग कक्ष में एक-एक अतिरिक्त पंखा लगाने के दिए निर्देश:

कक्षा छह व सात में पहुंचने के बाद निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव श्री चौधरी ने पढ़ाई के दौरान बच्चों को गर्मी से निजात के लिए प्रधानाध्यापक से कक्षा में एक-एक अतिरिक्त पंखा लगाने के निर्देश दिए। वहीं परिसर में पौधारोपण पर अपनी नजरें  दौड़ाते हुए और अधिक पौधे लगाने के लिए निर्देश दिए।

बच्चों की डायरी, होमवर्क व मासिक मूल्यांकन का किया अवलोकन:

उन्होंने बच्चों की डेली डायरी, एवं होमवर्क सहित मासिक मूल्यांकन पंजी का भी अवलोकन किया।

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण:

इसके बाद इसी परिसर में स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में पहुंचकर कंप्यूटर लैब कक्ष व स्मार्ट क्लास रूम का निरीक्षण किया। इसके पहले छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। बच्चों के बीच पुस्तक व किट वितरण की जानकारी लेते हुए शेष बच्चों को बीच में पुस्तक व किट वितरण करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए।
बच्चों से पूछा कि प्रतिदिन स्मार्ट क्लास चलता है या नहीं? 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से पूछा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह “दिनकर” के बारे में क्या जानते हो? इसके बाद कंप्यूटर कक्ष में उन्होंने सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए कहा। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी व योगेन्द्र बैठा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार तिवारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौकीर अंसारी, शिक्षक कमल कुमार सिंह, दिग्विजय गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, अनीता पांडेय, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, विभा कुमारी, शना प्रवीण, तालिमी मरकज के शिक्षक राज मोहम्मद अंसारी आदि सहित मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे।

BRC सहित एकमा के इन स्कूलों के हुए निरीक्षण:

शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सभा पर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने उत्क्रमित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया, कन्या मध्य विद्यालय एकमा व बीआरसी एकमा का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चौधरी ने कुछ जगहों पर कुछ कमियां पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों, बीईओ एवं शिक्षकों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता व अन्य सभी गतिविधियों पर फोकस करने को कहा है।

शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने तीन माह के लिए सारण जिले को लिया है गोद:

एकमा (सारण)। बिहार के सरकारी विद्यालयों की निगरानी व निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा सभी 38 जिलों में लगभग सभी वरीय अधिकारियों को अहम जिम्मेवारी दी गई है‌।
इसी क्रम में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने तीन माह के लिए शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हेतु सारण जिला को गोद लिया है।
विभागीय निर्देश के अनुसार हर सप्ताह कम-से-कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करके भेजनी है।
शिक्षकों की विद्यालयों में मौजूदगी व बच्चों की पढ़ाई का अनुश्रवण आवश्यक किया गया है। इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध कराना भी अनिवार्य किया गया है। बिना सूचना दिए विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।