सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया सड़क का शिलान्यास
रिपोर्ट: राधेश्याम सिंह, अम्बालिका न्यूज़, जलालपुर (सारण): प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किशुनपुर धरान से कटेशर तक जाने वाली सड़क,जिसकी लम्बाई लगभग 6•61किमी है।जिसके निर्माण में कुल लागत खर्च 364•00 लाख रुपए है ।इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ कर सम्पन्न हुआ। मौके पर जिला पार्षद प्रियंका सिंह, मुखिया तारकेश्वर सिंह, अमरजीत सिंह, मंकेश्वर सिंह, अनिल राम, प्यारे अंगद,धीरज सिंह, सरपंच अनिल कुशवाह, प्रमुख राहुल राज,प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी, लोक सभा पालक उमेश तिवारी,मदन पड़ित आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।