सरयू किनारे दिखा विशाल मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
रिपोर्ट: नितेश कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज मांझी (सारण): मांझी नगर पंचायत के रामघाट के सामने रेल पुल के नीचे बुधवार की सुबह रेत पर एक विशाल मगरमच्छ को देख लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ की लंबाई करीब 10 से 12 फीट थी। सरयू नदी किनारे स्नान करने पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे ही रेत पर भारी-भरकम मगरमच्छ को बैठे देखा, अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उपस्थित लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें उसे रेत पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सरयू नदी में स्नान या पानी में उतरने से परहेज़ करने की अपील की है तथा सावधानी बरतने को कहा है।