संदिग्ध हालत में एकमा स्टेशन के अप लाइन से गोबरही गांव के युवक का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर के समीप अप रेल लाइन से एक युवक का शव संदिग्ध हालत में सोमवार की रात्रि में जीआरपी ने बरामद किया है। बताया जाता है कि अप अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के जाने के कुछ देर के बाद रेल लाइन पर युवक का शव देखा गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक रामलाल यादव व सिपाही विजय कुमार साह ने तत्काल शव को बरामद कर लिया।
बताया गया है कि युवक के छाती व पेट के बीच जख्म का निशान देखा गया है। वहीं तलाशी के दौरान युवक की जेब में मिले कागजात से उसकी पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव के रत्नेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत सिंह (25) के रूप में की गई है। जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दूरभाष दे दी गई है।
वहीं इस घटना की छानबीन में जीआरपी व आरपीएफ जुट गयी है।