Friday, September 29, 2023
Home नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मातृ शोक, राजनेताओं ने जताई शोक संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मातृ शोक, राजनेताओं ने जताई शोक संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मातृ शोक, राजनेताओं ने जताई शोक संवेदना

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। बताया गया है कि बीते दो दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी हालत में हल्का सुधार जरूर हुआ था। लेकिन सांस लेने में दिक्कत से राहत नहीं मिली। इस बीच 100 साल की उम्र में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी है। श्री मोदी ने ट्वीट कर निधन की जानकारी देते हुए लिखा; शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम।

इन राजनेताओं ने जताई शोक संवेदना:

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है। जिसे खोने का दुख नि:संदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा- हीराबा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणादायक है। जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। मां का जाना अपूरणीय क्षति है। इस रिक्तता की पूर्ति असंभव है। गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी की माता पूज्य हीराबा के निधन से गहरा दुख हुआ। हीराबा उदारता, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन के उच्च मूल्यों के प्रतीक थीं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया- एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। PM मोदी जी की पूज्य माता का निधन अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी। नरेंद्र मोदीजी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं। उन्होंने कहा कि हीराबेन के साथ मोदी जी का रिश्ता अनमोल और अवर्णनीय है। हीराबेन मां की आत्मा को शांति मिले।

2016 में भी बिगड़ी थी हीराबा की तबीयत:

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 2016 में हीराबा की तबीयत बिगड़ी थी। तब उन्हें एक सामान्य नागरिक की तरह 108 एंबुलेंस के जरिए गांधीनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं सामान्य मरीजों की तरह ही हीराबा का अस्पताल के जनरल वार्ड में इलाज किया गया था। वहीं इस साल 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे। तब 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ खिचड़ी खाई थी।

RELATED ARTICLES

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...

हरितालिका तीज और विनायक चतुर्थी व्रत को लेकर आज पढ़ें ज्योतिष अनुसंधान केंद्र वाराणसी से जुड़े डाॅ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी ने दिए अहम जानकारी!!

हरितालिका तीज और विनायक चतुर्थी व्रत को लेकर आज पढ़ें ज्योतिष अनुसंधान केंद्र वाराणसी से जुड़े डाॅ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी ने दिए अहम जानकारी!! रिपोर्ट:...

एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात

एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात आप भी पढ़िए मन की बात की...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत

सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...

खेत ठाकुर का…बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं ताकि समाज में...

खेत ठाकुर का...बैल ठाकुर का, वो कविता जिसे मनोज झा ने राज्यसभा में पढ़ी; RJD वाले ऐसा बयान जान-बूझकर दिलवाते हैं, ताकि समाज में...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

RJD के पूर्व मंत्री, 5 बार के विधायक और JDU से सांसद रहे मुस्लिम-दलित समाज के बड़े नेता पूर्णमासी राम जन सुराज में हुए...

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन

पोषण अभियान के तहत मशरक में पोषण मेला का हुआ आयोजन रिपोर्ट: श्याम बिहारी सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, मशरक (सारण): मशरक प्रखंड के बाल विकास परियोजना...

Recent Comments