श्रद्धांजलि सभा: सभी अपने माता-पिता को उचित मान-सम्मान दें : सुधांशु रंजन
धर्मानुरागी स्व.जानकी देवी को 24वीं पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
– हंसराजपुर में जरुरतमंदों को कंबल भेंटकर किया गया सम्मानित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में मंगलवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड नंबर-10 में स्थित आरोग्य निकेतन परिसर में समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव की माता धर्मानुरागी स्व. जानकी देवी की 24वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनायी गई। अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार यादव, संचालन कामरेड अरुण कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव ने किया।
इस अवसर पर स्व. जानकी देवी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान काफी संख्या में समाज के जरुरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कम्बल भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव द्वारा आगत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समाजसेवियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों व चिकित्सकों को अंग-वस्त्र भेंट कर व फूल माला पहनाकर समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण निकाय क्षेत्र के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि सभी को कार्यक्रम के आयोजक डॉ एसडीपी यादव से प्रेरणा लेते हुए अपने माता-पिता की सेवा करने की नसीहत दी। उन्होंने बुजुर्ग माता-पिता को वृद्धावस्था आश्रम में नहीं भेजने की अपील करते हुए उन्हें उचित मान-सम्मान देने की अपील की।
वहीं शिक्षाविद प्रो अजीत कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया का सबसे मधुरतम शब्द मां है। हमारी भारतीय संस्कृति, समाज व व्यवस्था को रस देने वाले कारक का नाम मां है। माता-पिता की सेवा से बढकर संसार में कोई दूसरी सेवा नहीं है। माता-पिता के चरणों की वंदना ही ईश्वर की पूजा के समान है। उन्होंने कहा कि डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव जी के इस प्रयास से समाज के लोगों को सिख लेने की आवश्यकता है।
इस दौरान पत्रकार मनोज कुमार सिंह के द्वारा माई की ममता विषय पर पारंपरिक करुणामयी लोक गीत “केहू केतनों दुलारी बाकिर माई ना होई…….!” की प्रस्तुति ने सभी को भाव-विह्वल कर दिया।
वहीं आयोजक डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मैं अपनी माता के आशीर्वाद से ही डॉक्टर बन कर लोगों की सेवा कर रहा हूं। कंबल वितरण करते हुए डॉ यादव ने लोगों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने की सलाह देते हुए उनकी सेवा व सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने का अपना संकल्प दोहराया।
इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार ने इस तरह के नेक व पुण्य कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी भेद-भाव को मिटा कर ही समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।
इस मौके अवसर पर मुख्य अतिथि सारण निकाय विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी व युवा राजद नेता सुधांशु रंजन, पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, सत्य नारायण यादव, गणेश यादव, शिक्षाविद प्रो अजीत कुमार सिंह, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ राजीव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार, डॉ केडी यादव, डॉ आरके यादव, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ कन्हैया यादव, डॉ मंटू कुमार यादव, वीरेंद्र प्रसाद, ई कमल कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश, दिनेश कुमार यादव, पत्रकार मनोज कुमार सिंह, वीरेश सिंह, संजीव कुमार शर्मा, संजीत कुमार अकेला, प्रसून प्रकाश सुमन, धीरज कुमार, डॉ पंकज कुमार, प्रमोद मिश्रा, दीप कुशवाहा, धनंजय कुमार आदि के अलावा अन्य लोगों ने धर्मानुरागी स्व. जानकी देवी के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।