शिक्षा-दीक्षा: छात्र-छात्राओं को संस्कार व संस्कृति की शिक्षा भी दे रहे रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के शिक्षक: सांसद सिग्रीवाल
रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल व केएन सिंह इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं की मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रिपोर्ट: के. के .सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
नचाप/मांझी/छपरा (सारण): जिले के मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल व केएन सिंह इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जमकर धमाल मचाया।
इससे पहले महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, काउंसलर मनमोहन तिवारी, एचआर हेड अरविंद श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने सम्बोधन में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मुख्यालय से कोसों दूर सुदूर देहाती क्षेत्र में इस विद्यालय का संचालन करने वाले प्रबंधक परमेश्वर सिंह, डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र छात्राओं में न सिर्फ शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। बल्कि नई पीढ़ी को संस्कृति व संस्कार की शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण भी कर रहे हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं के गैस कनेक्शन में विशेष छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। सुबह से लेकर देर शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि सांसद श्री सिग्रीवाल समेत अन्य आगत अतिथियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, कवियों , साहित्यकारों, शिक्षकों, सरकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्यों, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं आदि को गुलदस्ता व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं विद्यालय के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह के द्वारा छात्रा कृतिका सिंह समेत विभिन्न कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व उनके माताओं को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, नाटक व एकांकी, शिव विवाह की झांकी, कव्वाली डांस, पिता-पुत्री बहस एकांकी नाटक, बिहार गौरव गाथा गीत, छठ पूजा व होली गीतों आदि की मनमोहक प्रस्तुति कर जबरदस्त जलवा बिखेरा छात्रा कृतिका सिंह एंड टीम की नाटक व कव्वाली डांस व छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक बिहार गौरव गाथा गीत की प्रस्तुति ने मौजूद अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर सिंह, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, काउंसलर मनमोहन तिवारी, एचआर हेड अरविंद श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मांझी भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष विभूति नारायण तिवारी, भाजपा नेता चैतेंद्र नाथ सिंह, वीरेंद्र पांडेय, बलवंत सिंह, कृष्णा पांडेय, अविनाश चंद्र उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, बंटी ओझा, बलवंत सिंह, प्रकाश सिंह पन्नू, राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह राठौड़, सुबोध सिंह युवा नेता गौरव सिंह किशन, ठाकुर सिंह, अविनाश चंद्र उपाध्याय धर्मेन्द्र सिंह समाज, कामरेड अरुण सिंह, बबलू शर्मा, बिजेन्द्र तिवारी उर्फ बिजेंदर बाबू, मनोज पांडेय, मुन्ना सिंह फौजी, वीरेश सिंह, प्रदीप सिंह पप्पू, सूर्यनंदन शाही, अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, प्रो अजीत कुमार सिंह, डीलर मदन गोपाल सिंह, प्रो अभय सिंह, प्रो जनार्दन सिंह, सूर्य देव लाल, रामाशंकर सिंह, पारस सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, रुचि सिंह सेंगर, निरोज सिंह, गोलू सिंह, मोलू सिंह, आलोक सिंह आदि के अलावा अभिभावक ,स्कूल कालेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।